शाहजहांपुर। सोशल वर्क ग्रुप ने स्वतंत्र भारत अख़बार के पत्रकार जलालुद्दीन सिद्दीकी को दिया सरप्राइस
1 min readसोशल वर्क ग्रुप ने स्वतंत्र भारत अख़बार के पत्रकार जलालुद्दीन सिद्दीकी को दिया सरप्राइस
सरप्राइज हो तो ऐसा
सोशल वर्क ग्रुप ने पत्रकार जलालुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। हुआ यू की 5 फरवरी को श्री सिद्दीकी जी का जन्म दिवस होता है। जिसमें सोशल वर्क ग्रुप के अध्यक्ष नज़ी दराज खान, उनके सोशल वर्क ग्रुप के साथी व पत्रकार इमरान खान ने बिना किसी सूचना के उनके प्रतिष्ठान पर आकर केक आदि का इंतजाम किया व केक कटवा कर एक दूसरे का मुंह मीठा करायया सभी ने श्री सिद्दीकी जी को उपहार दिए व उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना और ढेर सारी बधाईयां दी।
इस शुभ अवसर पर सोशल वर्क ग्रुप के अध्यक्ष नज़ी दराज़ खां, पत्रकार इमरान खां, कोषाध्यक्ष इमरान खान, उप कोषाध्यक्ष मो. गुलज़ार, मीडिया प्रभारी मो अरशद, उप मीडिया प्रभारी सै. शावेज़ अली, ब्लॉक को आर्डी नेटर मों अमान, उप ब्लॉक को आर्डिनेटर नदीम अली , अर्शलान सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।
तहसील सदर से आसिफ खान कि रिपोर्ट