कन्नौज। ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
1 min readकन्नौज
ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
तालग्राम थाना क्षेत्र के अमोलर निवासी कमलेश दिवाकर का 20 वर्षीय पुत्र पिंकू उर्फ अमित बी एस सी का छात्र था शनिवार शाम करीब सात बजे गुरसहायगंज में खरीददारी करने गया था वापस लौटते समय तिर्वा रोड पर सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी और पिंकू सड़क पर गिर गया तभी ट्रेक्टर उसे रौंदते हुये निकल गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सी एच सी भेज दिया है।
कन्नौज ब्यूरो योगेश शर्मा की रिपोर्ट