कन्नौज। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने धारदार हथियार से पिता पुत्र पर किया हमला
1 min readकन्नौज –
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने धारदार हथियार से पिता पुत्र पर किया हमला
तारामऊगढी गांव निवासी श्याम बाबू सक्सेना मंगलवार की शाम को अपने पुत्र गौरी सक्सेना के साथ घर पर भोजन कर रहे थे । तभी देर रात पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग दिलीप प्रजापति, धर्मेंद्र,सूरज कठेरिया ,रामआसरे एक साथ आकर उक्त पिता पुत्र पर हमला कर दिया पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगो ने कुल्हाड़ी और फरसा लेकर घर में घुस कर हमला किया जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए जिसके बाद पीड़ित पक्ष उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सदर कोतवाली पहुचे। घायलों की हालत देख कर पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है
कन्नौज ब्यूरो योगेश शर्मा की रिपोर्ट