औरैया। लॉकडाउन के चलते शहर में पसरा रहा सन्नाटा
1 min readलॉकडाउन के चलते शहर में पसरा रहा सन्नाटा
औरैया। जनपद में 35 घंटे की लाक डाउन के तहत रविवार को शहर में यातायात बंद रहा। वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न बाजारों एवं सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लोग अपने घरों से नहीं निकले , पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से आने जाने वाले इक्का-दुक्का लोगों की निगरानी करता रहा। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही।
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 35 घंटे के लाक डाउन के तहत रविवार को पूरी तरह से बाजारों में बंदी का नजारा रहा। सभी दुकानें जहां एक ओर बंद रही , वहीं दूसरी ओर लोग चाय पानी को भी तरसते रहे। शहर के सुभाष चौक से इटावा रोड , कानपुर रोड , दिबियापुर रोड तथा जालौन रोड के अलावा शहर के होमगंज बाजार , फूलगंज बाजार , गौशाला रोड , महिला मार्केट व संजय मार्केट समेत सभी बाजार बंद रहे। शहर की सड़कें सुनसान पड़ी रही। वही आने जाने वाले इक्का-दुक्का लोग चाय पानी के लिए भी भटकते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा , तथा चप्पे-चप्पे पर निगरानी करते रहे। शहर के सुभाष चौक , जेसीज चौराहा , ब्लॉक गेट, मंडी समिति , भोलेश्वर मंदिर , तहसील गेट, इंडियन ऑयल तिराह , जालौन चौराहा , खानपुर चौराह , रोडवेज बस स्टॉप , न्यायालय के अलावा अन्य जगह पुलिस बल मुस्तैद रहा। तथा आने जाने वाले लोगों की चेकिंग में जुटा रहा।