जय माला पड़ने के बाद नहीं हुए सात फेरे दूल्हा हताश निराश
1 min readखबर कन्नौज –
जय माला पड़ने के बाद नहीं हुए सात फेरे दूल्हा हताश निराश
तालग्राम क्षेत्र के अमोलर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत दलापुरवा गांव निवासी विकास शर्मा पुत्र विनोद शर्मा का विवाह 30 मई को होना था जो समय के अनुसार बारात लेकर हरदोई जिले के एक गाँव में पहुचे जहां धूम धाम से बारातियों का स्वागत किया गया जिसके बाद जयमाला का कार्यक्रम सकुशल सम्पन हुआ
लेकिन जब चढाव चढ़ने का बक्त आया तो मामला बिगड़ गया जिसमें पुराना जेवर चढाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी बात यहाँ तक बढ़ी कि दूल्हे के भाई विवेक ने गाली गलौज शुरु कर दबंगई दिखाने लगा जब ये पूरा मामला लड़की को पता चला तो उसने शादी से इंकार कर दिया और आरोप लगाया जब ये अभी इस तरह की बात कर रहे हैं तो फिर बहाँ जाने के बाद क्या पता मेरे साथ क्या हो। बहीं लड़की के भाई ने भी रिस्ता न करने का फैसला ले लिया और सुरेश शर्मा को अपने भतीजे के साथ बिना दुल्हन के ही घर वापस आना पड़ा। इस अनोखी शादी की क्षेत्र में जोरों से हो रही चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट