Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पारिवारिक कलह के चलते चौकी इंचार्ज ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौत

1 min read
Spread the love

कन्नौज

पारिवारिक कलह के चलते चौकी इंचार्ज ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मौत

ठठिया थाना के सुर्सी चौकी प्रभारी सूर्य कुमार शुक्ला ने बुधवार देर शाम अपनी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली चंद मिनटों में मौत हो गई बड़े भाई ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त चौकी इंचार्ज फोन पर सास से बात कर रहे थे
चौकी इंचार्ज सूर्य कुमार शुक्ला (33) पिता की जगह म्रतक आश्रित में वर्ष 2018 में भर्ती हुए थे जुलाई 2020 में इन्दरगढ़ थाने से तबादला होकर सुर्सी चौकी प्रभारी बने थे यह बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के अन्तर्गत अमोली कला गांव के रहने वाले थे नवम्बर माह में लखनऊ (बन्थरा) में नेहा तिवारी से शादी हुई थी पत्नी 1 माह से मायके में है बुधवार सुबह चाचा और बड़े भाई सतीश शुक्ला सुर्सी चौकी में आये थे देर शाम सूर्य कुमार सास से फोन पर बात कर रहे थे बातचीत में पत्नी नेहा तिवारी की 1 माह से मायके में होने की बात उठी भाई का आरोप है उधर से मारपीट की बात कही जा रही थी इसी बात पर तकरार होते होते चौकी प्रभारी ने खुद को गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर कई पुलिसकर्मी दौडे। और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया।सीओ दीपक दुबे ने बताया कि पृथम दृष्टया पारिवारिक समस्या की वजह से गोली मार लेने की बात सामने आ रही है पुलिस छानबीन कर रही है।

कन्नौज ब्यूरो योगेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *