अंतर्जनपदीय लुटेरों समेत लाखों रुपए के आभूषण व नकदी बरामद
1 min read
अंतर्जनपदीय लुटेरों समेत लाखों रुपए के आभूषण व नकदी बरामद
शाहजहांपुर क्राइम ब्रांच विंग,सर्विलांस और कई थानों के ज्याइंट आपरेशन में 15 अंतर्राज्यीय बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया है ये गिरोह लोगो के घरों से चोरी व लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए सभी बदमाशो पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है। वहीं सरगना सहित 15 बदमाश गिरफ्तार व 19 लाख 72 हजार 500 रूपये के आभूषण एवं 23450 रूपये की नकदी,व 02 लक्जरी कार,एक अपाचे मोटरसाइकिल, 07 मोबाइल, 10 तंमचे 27 जिन्दा व 10 खोखा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं एडीज़ी जोन बरेली ने शाहजहांपुर पुलिस टीम को एक लाख रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।
खबर टाइम टुडे न्यूज से राकेश यादव की रिपोर्ट