परौर से जलालाबाद जाने वाले पैंटून पुल का आज़ हुआ शुभारंभ
1 min readपरौर से जलालाबाद जाने वाले पैंटून पुल का आज़ हुआ शुभारंभ
जी हां हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव हैदलपर घाट की।
जहां लोगों को जलालाबाद जाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था।लोग रामगंगा नदी से उतरकर जलालाबाद जा पाते थे।
वहीं जी कई बार अनशन पर बैठे और शासन प्रशासन ने बाबा के अनशन पर तवज्जो देकर आज़ हैदलपुर घाट पर पैंटून पुल चालू करवा दिया है।
अब इस पुल से दर्जनों गांव वाले जलालाबाद आसानी से पहुंच सकेंगे।
वहीं बाबा जी पुल पर जाकर प्रसाद चढ़ाकर लोगों को वितरित किया।
शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ विकास शर्मा की रिपोर्ट