एआईएमआईएम पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन ने किया क्षेत्र भर्मण
1 min readअयोध्या।आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के रुदौली विधान सभा प्रत्याशी शेर अफगन ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ रुदौली विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड रूदौली व विकास खंड मवई के दर्जनों गांवों का दौरा किया।पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन के गांवों में पहुंचते उस गांव में लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला जिस गांव में पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन का काफिला पहुंचा उस गांव के लोगों द्दारा पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया गया।एआईएमआईएम पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन ने बताया कि रूदौली विधान सभा क्षेत्र के विकासखण्ड रूदौली व विकास खण्ड मवई के दर्जनों गावों में जाकर लोगों से आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में मिलकर वोट करने की अपील की जिसपर सर्वसमाज के लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन ने बताया कि कुछ गांवों के लोगों द्दारा कुछ जन समस्याओं को बताया गया है।उन्होंने उन गांवो के लोगों की जनसमस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही निस्तारण कराने को कहा है। क्षेत्र भर्मण के दौरान पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।