रूदौली में पेयजल व स्वच्छता मिशन के तहत शुरू किया गया जागरूकता अभियान
1 min readअयोध्या। विकास खण्ड रुदौली के सभागार परिसर में नमामि गंगे एंव ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग की ओर से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान बाल विकास परियोजना सीडीपीओ सिद्धि पांडे ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल बचाओ और जीवन बचाओ ,वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। जन जागरूकता टीम विकास खण्ड रूदौली के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को गति देने के लिए प्रशिक्षक गिरजा शंकर द्विवेदी के निर्देशन में जन जागरूकता निकाला गया। विकास खण्ड परिसर में कलाकारों ने विभिन्न रंगों से नक्शा बनाकर पीने योग्य पानी को दर्शाया पानी के दोहन और प्रदूषण को रोकना बहुत जरूरी है पानी को बेकार बहाने की नही बल्कि बचाने की आवश्यकता है नुक्कड़ नाटक कलाकारों ने अभियान कर लोगों को जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। खण्ड विकास अधिकारी रूदौली(पंचायत),एडीओ (आई एसबी) एवं ,सीडीपीओ सिद्धि पांडेय ने वाहन को हरी झंडी दिखा कर गांवों के लिए रवाना किया।कार्यक्रम का संचालन गिरजा शंकर द्विवेदी, डीपीसी करम नवी, एडीपीसी सत्येंद्र यादव, इम्तियाज,सर्वेस यादव ,किरन,निशाबानो,मनोज कुमार आदि काफी संख्या में कर्मचारियों सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम