Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पूर्व प्रधान ने चौकी प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप कहा करवा सकते है मेरी हत्या

1 min read
Spread the love

अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे रजाखां निवासिनी महिला चमन खातून ने मुख्यमंत्री व उपजिलाधिकारी रुदौली को और तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर पीड़ित महिला ने वर्तमान ग्राम प्रधान अमरेश यादव उर्फ पप्पू व हाइवे चौकी प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप लगते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित महिला ने इन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया की हाइवे चौकी प्रभारी ने मुझे धमकाते हुए मेरे छप्पर नुमा घर मे रखे घरेलू सामान को जबरदस्ती अपने बल का प्रयोग करते हुए हटवाकर भेंक्वा दिया और मुझे डाँड़ते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया और कहा कि अगर तुम नहीं मानोगी तो तुमको महिला पुलिस बुलवाकर तुम्हारे ऊपर गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा।पीड़िता महिला ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग द्वारा भी कब्जा हटवाया गया था।लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान की मिली भगत से उसी आबादी की जमीन पर बिना किसी को पट्टा दिए जबरन प्रधान द्दारा अपने चहेतों को कब्जा करवाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाही की किए जाने की मांग की है और साथ ही उक्त आबादी की भूमि पर बिना किसी पट्टा के किसी को कब्जा न कराए जाने की मांग की है।

पीड़ित महिला न्याय के लिए पहुंची पूर्व प्रधान के घर

पूर्व प्रधान धीरसिंह ने बताया कि प्रताड़ित की कई महिला हमारे घर आई थी जिसकी बात सुनकर मैं मौके पर पहुंचा तो उक्त आबादी की जमीन पर कब्जा कर रहे हरिदीन, खिलावन, पांचू, छीटू व उनके घर की औरतें पूर्व प्रधान को वहां से भाग जाने को कहा और बताया कि प्रधान अमरेश यादव व हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने हमें बताया है कि यहां पर तुम सब लोग काबिज हो जाओ। पूर्व प्रधान धीरसिंह ने बताया कि कब्जेदारों की यह बातें सुनकर पूर्व प्रधान ने मौके से ही डायल 112 पुलिस को सूचित किया सूचना मिलते ही पुलिस आई पुलिस के द्वारा कब्जा कर रहे लोगों से कागज मांगा गया तो इन लोगों के पास जमीन सम्बन्धी कोई कागजात नहीं था। तब डायल 112 की पुलिस ने मौके पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों का खूटा व अन्य सामग्री हटवा दिया था। पूर्व प्रधान बताया कि जिसे मौजूदा प्रधान और चौकी प्रभारी ने उक्त लोगों को उसी जगह पर फिर कब्जा करवा दिया।पूर्व ग्राम प्रधान सरैठा धीर सिंह ने बताया की अगर इस प्रकरण को शासन-प्रशासन शीघ्र ही गंभीरता से संज्ञान में नहीं लेता है तो किसी भी समय इस मामले को लेकर भारी विवाद होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पूर्व प्रधान ने यह भी कहा की अगर किसी तरह का कोई विवाद होता है तो इसमें चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव की अहम भूमिका होगी।

पूर्व प्रधान ने चौकी प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप कहा करवा सकते हैं मेरी हत्या

वहीं पूर्व प्रधान धीर सिंह ने हाइवे चौकी प्रभारी से अपनी हत्या की आशंका जताई है।पूर्व प्रधान ने पटरंगा थाना क्षेत्र की हाइवे चौकी पर दो वर्षों से अधिक समय से जमें पटरंगा हाइवे चौकी प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधान धीरसिंह ने कहा कि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को सताने तथा अनावश्यक टारगेट करके लोगों को पकड़कर चौकी पर उठाकर लाने उनको प्रताड़ित करके उनसे धन उगाही करने का आरोप लगाया है।पूर्व प्रधान ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए बताया किपूर्व प्रधान धीरसिंह ने चौकी प्रभारी से अपनी हत्या की आशंका जताई है और बताया कि चौकी प्रभारी जेतेन्द्र यादव गांव के कुछ लोगों से मिलकर मेरी हत्या कराना चाहते हैं पूर्व प्रधान ने कई वर्षो से जमे चौकी प्रभारी को शीघ्र ही हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है और कहा कि इनके रहते हुए गरीब जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *