Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नगर पालिका कर्मी कूड़ा डालकर पाट रहे तालाब  

1 min read
Spread the love

अयोध्या । रूदौली नगर में तालाबों का वजूद खतरे में है और कीमती जमीन होने के कारण दर्जनों तालाब भू माफियाओं की जद में हैं। नगर पालिका प्रशासन भी इन भूमाफियाओं की मनमानी में शामिल है जिससे उनको शह मिल रहा है।इस समय रूदौली नगर के मोहल्ला कजियाना के शिव मंदिर के सामने बड़े तालाब पर पालिका के सफाई कर्मी तगातार कूड़ा डाल रहे हैं जिससे उस मोहल्ले में गंदगी का अम्बार लगता जा रहा है इन भूमाफियाओं की इस मनमाने पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। रुदौली नगर के मोहहल्ला कजियाना निवासी राजेन्द्र कुमार, वली मोहम्मद, रईस शाकरी,श्याम लाल, कमलेश कुमार व एहसान अली आदि ने बताया की भूमाफिया दर्जनों तालाब की कीमती भूमि पर कब्जा करके प्लाट बेचते आये हैं। नगर पालिका कर्मियों के द्दारा कजियाना मोहहल्ला के शिव मंदिर के पास लगातार कूड़ा डालने से भीषण गर्मी व हुई बारिश के कारण कूड़े की सड़न के कारण क्षेत्र में काफी दुर्गंध पैदा हो गई है जिससे आसपास के मोहल्लो में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ने लगी है। लेकिन इन पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है वहीं नगर वासीयों का कहना है कि यदि तालाब की जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जा ही कर रहे हैं तो कूड़ा डालने के बजाये मिटटी से पटाई करें जिससे गंदगी न बढ़े और उक्त जमीन को भूमाफिया आसानी से प्लाटिंग करके भेच सकें।
इस सम्बंध में जब अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तालाब की भूमि पर किसी तरह का कूड़ा नहीं डाला जायेगा और अवैध कब्जा करने वालों पर त्वरित अंकुश लगाया जायेगा और कार्यवाही की जाएगी।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *