25 मई से मुख्य मार्गों सहित वार्डो में चार दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा
1 min readअयोध्या।रूदौली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 25 मई से मुख्य मार्गों सहित वार्डो में चार दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान तहसील,नगरपालिका और पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद रुदौली में व्यापारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।मालूम हो कि रूदौली शहर वासी जाम की समस्या से काफी परेशान है।रूदौली नगर के मुख्य मार्गों की पटरियों पर ठेले और दुकानदारों का कब्जा है जिससे आए दिन लगने वाले जाम का जिम्मेदार शहर की सड़को की पटरियों पर खड़े रिक्शा,फलों के ठेले और दुकानदारों के सड़क की पटरियों पर दुकान लगाने पर चर्चा की गई।उपजिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर में चार दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।प्रथम चरण में शहर के प्रमुख मार्गो पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को स्वतःअतिक्रमण हटाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा दूसरे चरण में प्रमुख मार्गों पर लगे होर्डिंग बैनर अवरोध हटाए जाएंगे।तीसरे चरण में प्रमुख मार्गो पर नाली से नाली तक होने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। अगर लोगों द्दारा स्वयं से अतिक्रमण न हटाने वाले लोगों से वसूली भी की जाएगी।बताया कि चौथे चरण में अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।उन्होंने बताया व्यापारियों व पालिका अध्यक्ष जब्बार अली के साथ हुई बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त किए जाने पर सहमति बनी है।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया बैठक में पालिकाध्यक्ष जब्बार अली,मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।