पुलिस ने दो लोगों को शांति भंग में किया चालान
1 min readरूदौली(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रुदौली पुलिस को दी।विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई जिसमें एक पक्ष के चुन्ने उर्फ तुफैल पुत्र उमर व दूसरे पक्ष के जान आलम पुत्र उस्मान को पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के मामले को लेकर दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गये।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई और दोनों पक्षों के लोगों का शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया गया और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।