ग्राम प्रधान पर हमला करना पड़ा महंगा गम्भीर धाराओं में 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readरूदौली (अयोध्या)।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पचलो में ग्राम प्रधान पर हमला करना दबंगों को महंगा पर गया।ग्राम प्रधान की तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने 6 लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
ग्राम प्रधान पचलो इस्तिखार अहमद ने बताया कि शुक्रवार को गांव के कुछ लोग सरकारी जमीन में नींव खोद रहे थे।इसकी शिकायत डायल 112 पर की गई।डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने सरकारी जमीन पर नींव खोद रहे लोगों से काम रुकवा दिया।शनिवार को वही लोग फिर नींव खोदने लगे।ग्राम प्रधान ने जब मना किया तो नींव खोद रहे लोगों ने प्रधान इस्तिखार अहमद पर लाठी डण्डों से हमला कर दिया।ग्राम प्रधान जब अपनी जान बचा कर घर के अंदर घुस गये तो दबंगों ने घर मे भी घुस कर पिटाई कर दी तथा घर मे रखे समान को भी तोड़ डाला।ग्राम प्रधान ने पटरंगा थाना पहुँच कर नामजद तहरीर दी।थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद की तहरीर पर हफीजुर्रहमान,दोस्त मोहम्मद,सहिला बानों,दानिशा सहित 6 लोगों के विरुद्ध धारा 147,323,504,506,427,332,452 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
मोहम्मद आलम