Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

तेज हवा से विशाल काय पेड़ गिरा लोगों का भारी नुकसान सभी लोग बाल बाल बचे

1 min read
Spread the love

रूदौली(अयोध्या)।सोमवार की अपराह्न लगभग दो बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।अचानक हुई इस आंधी व बारिश में रुदौली नगर क्षेत्र के बारामासी पौशाला के पास विशालकाय प्राचीन नीम का पेड़ लगभग आठ फुट ऊपर से टूट कर गिर गया । इस विशालकाय पेड़ की चपेट में आकर सड़क किनारे रखी गुमटी, टिन शेड, बिजली लाइन, साईकिल व एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। तेज आवाज के साथ इस विशालकाय पेड़ के गिरने से हर तरफ चीख-पुकार मच गई, गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इस पेड़ की चपेट में नहीं आया लेकिन सड़क के किनारे रखी गुमटियां, ठेले व वहां खड़ी कई बाइक पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई । इतना ही नहीं पेड़ की चपेट में आने से सड़क के किनारे लगे तीन-चार बिजली के खंभे भी टूट गए , घटनास्थल पर पहुँचे रुदौली किला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार यादव द्वारा आनन-फानन सबस्टेशन से संपर्क कर बिजली सप्लाई बंद करायी गई । वहीं पेड़ के सड़क पर गिरने से रुदौली-बाबाबाजार मार्ग अवरुद्ध हो जाने से आवागमन बाधित रहा।

दीवार गिरने से तीन की हालत गम्भीर

पटरंगा थाना क्षेत्र के पुंराय गांव में धूल भरी आंधी पानी से एक मकान की पक्की दीवार गिर गई।जिसकी चपेट में आकर फूल मता पत्नी राम केवल 58 वर्ष,अंकुर पुत्र राम केवल 22वर्ष,अनुज पुत्र रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने बनीकोडर सीएचसी में भर्ती कराया जिनकी हालत काफी गम्भीर देखते हूए डाक्टरों तीनो घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *