वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से चल रहे हरे भरे पेड़ों पर आरे
1 min readअयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में बीती रात्रि चोरों ने एक बाग से बड़ा आम,नीम व महुआ पर आरा चलाकर हाथ साफ किया। जिसमें लगभग 9 बड़े पेड़ नीम के और एक महुआ का पेड़ काटा गया और लगातार इनकी मसीनें हरे पेड़ों के सीने को छलनी किए जा रही थी कि तभी गुप्त सूचना गांव के एक व्यक्ति को हुई और ग्रामवासियों ने चोरी की आशंका में लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े गांव वालों को आते देख पेड़ काट रहे चोर अपना वाहन पिकअप नंबर UP 42CT 1885 छोड़ नौ दो ग्यारह हो गए। इस घटना की सूचना तत्काल ग्राम वासियों ने पटरंगा पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही हल्का दरोगा कमलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे। वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई वन विभाग का एक भी अधिकारी/कर्मचारी मौके तक नहीं पहुंचा। घटना की जानकारी रेंजर तक को दी गई बीती रात्रि लेकिन कोई भी अधिकारी कोई भी कर्मचारी मौके तक नहीं पहुंच सका। ज्ञात हो जो हरे भरे पेड़ कट रहे थे यह सरैठा गांव निवासी लल्लन यादव की बाग थी। जिसको सूत्रों के अनुसार चोरी चुपके लल्लन यादव ने किसी बड़े ठेकेदार के हाथ बेच रखा था और बीती रात्रि लगभग 1 बजे जब उधम मचा तब लल्लन यादव भी अपनी बाग छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। रात भर ग्रामवासी लकड़ी और गाड़ी की रखवाली करते रहे सुबह होते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर आई तथा लकड़ी और वाहन को कब्जे में ले लिया है।
मोहम्मद आलम