ग्राम प्रधान पर दबंगई व गुंडागर्दी करने का लगा आरोप
1 min readअयोध्या-गलत तरीके से रास्ता निकलने को लेकर ग्राम प्रधान पर दबंगई व गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है।जिसमे पीड़ित की आबादी की पुश्तैनी भूमि पर छप्पर को गिरा कर नया खण्डजा लागए जाने का आरोप है।आपको बता दे कि अयोध्या जिले के कोतवाली हैदरगंज क्षेत्र के कोरोराघवपुर के रहने वाले पीड़ित रमाकांत का आरोप है कि प्रधान द्वारा गलत तरीके से रास्ता निकाला जा रहा है। जबकि उसके विपक्षियों के घर आने जाने के लिए खण्डजा है।उसी रास्ते से खण्डजा लगाने की बात पहले कही जा रही थी।लेकिन अब इसका निर्माण उसके सहन को दो भागों में बांटकर किया जा रहा है। जिसका लाभ उसके विपक्षियों को देने की मंशा प्रधान की है।पीड़ित का आरोप है कि विवाद के दृष्टिगत जब उनके परिजनों ने 112 नम्बर पर फोन किया।तो मौके पर पहुंची पुलिस उसके ही पिता, माता व नाबालिग भाईयों को थाने लकर आयी।जिसमें अधिकारियों के हस्तक्षेप के उपरान्त उन्हें छोड़ा गया। रमाकांत ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उसने कई अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया।लेकिन अभी तक मामले में कोई कारवाई नहीं हुई।वही कहा कि गॉव के ही लोग मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।और मेरी जान को खतरा है।अगर हमें कुछ होता है तो उसका खुद जिम्मेदार प्रशासन होगा।दरसअल पीड़ित रमाकांत ने प्रकरण को लेकर जांच कराने की मांग डीएम से की है।
मोहम्मद सुहेल