ट्रेन की चपेट में आकर 16 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत
1 min readरूदौली(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन होम सिग्नल पर एक सोलह वर्षीय बालक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार की सुबह आ रही गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी राम आधार का लगभग सोलह वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार लोधी की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस व रूदौली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सम्बंध में रूदौली कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से ग्रस्त था जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मोहम्मद सुहेल