पुलिस ने शिकायत करने गए शिकायतकर्ता का ही कर दिया चालान
1 min readअयोध्या- पटरंगा पुलिस का एक अजब गजब कारनामा सामने आया है।शिकायत करने गए शिकायतकर्ता का पुलिस ने चालान कर दिया है जिससे पुलिस के इस कृत्य की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है।
यह मामला मवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत होलूपुर का है गांव निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी राम सुंदर यादव ने विकास कार्यों की जनसूचना मांगी गई थी। जनसूचना मांगने पर विकास कार्यों का भुगतान रुक गया। इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान मनीषा यादव के पति दीपचंद्र यादव आवेदक के घर पहुंचकर धमकी दे डाली। वायरल वीडियो में दीपचंद्र यादव कह रहे हैं कि अब दोबारा आरटीआई मांगी तो ठीक नहीं होगा। आवेदक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर धमकाने व मारने का आरोप लगाते हुए पटरंगा पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही शिकायतकर्ता का भी चालान शांतिभंग में कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने प्रधान प्रतिनिधि के दबाव में उसका चालान कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रहे हैं और ग्राम सचिव के साथ मिलकर सरकारी धन का दुरुप्रयोग कर रहे है। इसकी शिकायत भी खंड विकास अधिकारी से की जा चुकी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपचंद्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है उन पर कई मुकदमे दर्ज है। इस सम्बन्ध में जब हाइवे चौकी प्रभारी पटरंगा से बात की गई तो हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया है। मेरे ऊपर जो इल्जाम लगाया जा रहा वह सरासर गलत और बेबुनियाद है।
वहीं जब सम्बंध में जब सीओ संदीप कुमार सिंह से बात गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के चालान की हमें जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो जांच की जाएगी।
मोहम्मद सुहेल