एक महिला का गैर समुदाय के युवक से हुआ प्यार पति को ही किया घर से बेघर
1 min readअयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचलो निवासी मरगूब अहमद की पुत्री नुसरत जहां की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व अयोध्या जिले के मोहल्ला रायगंज गोड़ियाना थाना कोतवाली निवासी मोहम्मद इस्माइल पुत्र मोहम्मद यासीन के साथ हुई थी। उसके बाद पति पत्नी हंसी खुशी रहते थे।शादी के कुछ दिन बाद पति मोहम्मद इस्माइल रोजी रोटी के लिए व अपने दो बच्चों की परवरिश व पढ़ाई लिखाई के लिए विदेश कमाने के लिए चला गया और बच्चों की परवरिश के लिए पत्नी को लगातार पैसा भी देता रहा।उसके बाद पत्नी नुसरतजहां का वहीं के एक गैर समुदाय के युवक सुनील कुमार सोनकर पुत्र स्व, बदलू प्रसाद सोनकर का घर आनाजाना शुरू हो गया और उससे प्यार हो गया और प्यार इतना परवान चढ़ा की उसने अपने प्रेमी सुनील कुमार सोनकर के साथ मिलकर अपने ही पति मोहम्मद इस्माइल को अपने ही घर से बेघर कर दिया।घर पर अपने ही प्रेमी के साथ कब्जा करने का आरोप भी लगाया है। वही पीड़ित पति और उसकी मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पति मोहम्मद इसराइल का आरोप है कि 8 सालों से मोहल्ले के ही रहने वाले युवक सुनील सोनकर का मेरी पत्नी से चक्कर चल रहा था।हम 5 सालो से सऊदी अरब में काम करने गए थे।और मेरी पत्नी से उसका था।जब घरवालों ने उसे बोला तो उसने मेरे भाई को रेप केस में फसा दिया।आरोप है कि सऊदी अरब से जब में आया यहां पर मोहल्ले वालों से हालचाल लिया तो पता चला कि उसकी पत्नी अवैध संबंध मोहल्ले के ही युवक सुनील सोनकर चल रहा और उसका घर में आना जाना कई सालों से चल रहा था। आरोप है कि उनकी पत्नी नुसरत जहां ने कहा अगर हमारे साथ रहना है हिन्दू बनकर रहो।अन्यथा आप अपनी माँ के साथ पीछे वाले कमर में जाकर रहो इससे पति व उसकी मां काफी डरे सहमे हुए हैं।पीड़ित पति व उसकी मां ने एसएसपी अयोध्या को शिकायती पत्र देकर कथित पत्नी नुसरत जहां अपने प्रेमी आशिक के साथ मिलकर मिलकर किसी ही समय हत्या करने का आरोप लगते हुए न्याय की गुहार लगाई है।इस्माइल ने कहा मेरे घर के अंदर मेरी मां को जान से मारने वह मकान ना खाली करने की धमकी देता है। पीड़ित इस्माइल ने कथित पत्नी व उसके प्रेमी आशिक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
मोहम्मद आलम