सपा नेता विनोद कुमार लोधी के अगुवाई में निकाला गया कैंडल मार्च
1 min readअयोध्या।समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल मार्च समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विनोद कुमार लोधी की अगुवाई में बारहमासी पौशाला से आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के बगल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क तक कैंडिल मार्च निकाला गया जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता जी को मानने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए। बारहमासी रुदौली से निकला यह काफिला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी अमर रहे,जन जन के नेता मुलायम सिंह अमर रहे,हम सब के नेता मुलायम सिंह अमर रहे,धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क नगर पालिका परिषद रुदौली तक पहुंचे जहां तमाम लोग इकट्ठा हुए और अपने महबूब नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री विनोद कुमार लोधी ने भावुक होकर कहा कि हमारे नेता श्री मुलायम सिंह यादव ही थे जिन्होंने हम सबको काफी सम्मान देते थे,हम सब उनको मानते थे।आज हमारे नेताजी हम सबके बीच नहीं हैं।उनकी कमी हम लोगों को काफी खल रही है।श्री लोधी ने कहा कि अब हम लोग श्री अखिलेश भैया में मुलायम सिंह यादव की छवि देख रहे हैं श्री अखिलेश यादव जी हम लोगों के भविष्य हैं।श्री अखिलेश यादव जी जो भी दिशा निर्देश देंगे उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर हम लोग चलेंगे वही हम लोगों के मार्गदर्शक है इस कैंडल मार्च में शामिल होने वालों में डॉ0 पुष्कर यादव,मोहम्मद रईस खान,अबरार अहमद,अमरनाथ यादव,भाई लाल लोधी,राममिलन लोधी,रामकेवल लोधी,अलगू प्रसाद लोधी,राम बक्स लोधी,सगीर खान,दिलदार खान,मोहम्मद अतीक खान,रामेश्वर प्रसाद यादव,विक्रम पाल यादव,रामरतन यादव,चौधरी अजीमुद्दीन,अमरचंद यादव,नंदकिशोर यादव,कुलभूषण यादव,प्रभाकर लोधी,जफर मलिक,जितेंद्र यादव,गयादीन लोधी,राम कैलाश लोधी,सुनील कुमार पाल,मोहम्मद शरीफ असलम,आसिफ खान,रंजीत लोधी सहित सैकड़ों लोग इस कैंडल मार्च में शामिल हुए।
मोहम्मद आलम