इंटरनेशनल हुमन राइट्स एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन
1 min readअयोध्या।इंटरनेशनल हुमन राइट्स एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा राम नगरी अयोध्या में ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन करते हुए श्रद्धालुओं की सेवा की जा रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गौरव जयसवाल,फाउंडर प्रेसिडेंट राजेंद्र यति, फाउंडर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण घटे, नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश सिंह, पत्रकार मयंक श्रीवास्तव के द्वारा इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 14 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही हैं।इस शिविर के प्रदेश अध्यक्ष गौरव जयसवाल ने बताया कि 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा में हमारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प निरंतर लगाता चला आ रहा हैं।जिसमे निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है।वही बताया हमारी संस्था का यही कहना हैं कि “हमारा ध्येय पीड़ित को न्याय”।तो वही पत्रकार मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को चोट लग जाने पर मरहम पट्टी की व्यवस्था व पेन किलर के साथ-साथ हड्डी व मांसपेशियों में मलने के लिए बेहतरीन दवाओं का वितरण सेवा भाव के माध्यम से किया जाता है। बताते चले कि उदया चौराहे से आगे साकेत गैस गोदाम के चक्रतीरथ मार्ग के पास इस शिविर का आयोजन किया गया, जो देर रात से ही परिक्रमा कर रहे परिक्रमार्थियों की सेवा में निरंतर लगा रहा।
मोहम्मद आलम