Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु भीषण हादसे का शिकार

1 min read
Spread the love

हनुमान गुफा के पास श्रद्धालुओं की भारी दबाव के कारण लगभग एक दर्जन श्रद्धालु फस गए

अयोध्या-राम नगरी अयोध्या में चल रही 14 कोसी परिक्रमा के दौरान बहराइच से आए श्रद्धालु भीषण हादसे का शिकार हो गए हैं। दरअसल अयोध्या राम घाट क्षेत्र स्थित हनुमान गुफा के पास श्रद्धालुओं की भारी दबाव के कारण लगभग एक दर्जन श्रद्धालु फस गए। भीड़ की दबाव के दौरान आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर घायल हुए जिन्हें अयोध्या के श्री राम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं एक श्रद्धालु की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल 5 महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे घटना को लेकर जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।परिक्रमा में हादसे का शिकार हुई रामादेवी ने आप बीती बताते हुए कहा कि परिक्रमा के दरमियान पीछे से भीड़ का दबाव बना हम पांच महिलाएं थे गिर पड़े परिक्रमा कर रहे हैं लोग हम लोगों के ऊपर से गुजर गए प्रत्यक्षदर्शी रामादेवी ने कहा कि जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हम लोगों को बचाया रामादेवी के बताया कि लगभग रात्रि 1:00 बजे किया घटना है हम लोगों के बीच में घायल एक महिला गंभीर रूप से घायल थी जिसे लखनऊ रेफर किया गया है।बता दें घायलों में बिट्टी पत्नी साधु राम अवस्थी आयु 70 वर्ष निवासी किशनगंज जिला बहराइच रामादेवी पत्नी आज्ञाराम त्रिवेदी आयु 70 वर्ष निवासी न तोहरा बहराइच कीर्ति कुमारी पत्नी राम नरेश मिश्रा आयु 40 वर्ष निवासी पखरपुर जिला बहराइच कल्याना पत्नी रामकेवल आयु 60 वर्ष निवासी रामापुर थाना फखरपुर जिला बहराइच सावित्री पत्नी सुंदरलाल आयु 60 वर्ष निवासी नव सहरा जनपद बहराइच के रहने वाले हैं।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *