Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

मट्ठा पीने से 13 बच्चों की हालत गम्भीर सीएचसी में भर्ती
डाक्टर मदन बर्नवाल ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है 

1 min read
Spread the love

अयोध्या। रुदौली तहसील के बाबाबाज़ार थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में मंगलवार को मट्ठा पीने से 13 बच्चों  के अचानक बीमार हो जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई सूचना पर पहुंची पीआरवी डायल 912 की पुलिस ने बीमार बच्चो को तत्काल पहुंचाया सीएचसी रूदौली में जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक रुदौली तहसील के बाबाबाज़ार थाना की सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गोंडियन का पुरवा गांव निवासी राम विकास की भैंस ने पांच छह दिन पूर्व बच्चा दिया था जिसका मंगलवार को पूजा पाठ कर सभी  बच्चों को मट्ठा पिलाया गया। मट्ठा पीने के कुछ देर बाद ही बच्चों को पेट मे दर्द व पल्टी शुरू हो गई जिससे बच्चों के परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैदपुर चौकी व डायल 112 को  सूचना दी सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी सतीशचंद्र पुलिस टीम के साथ व पीआरवी डायल 912 की पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर तत्प्रता दिखाते हुए पल्टी व पेटदर्द से कराह रहे सोनी पुत्री सहजराम 6 वर्ष,पल्लवी पुत्री सुरेश 8 वर्ष,रेशमा पुत्री सुरेश 10 वर्ष,आयुषी पुत्री रमेश 6 वर्ष, नन्दनी पुत्री बुधई 8 वर्ष,रणजीत पुत्र बुधराम 8 वर्ष,आयुष पुत्र बालक 4वर्ष गुड़िया पुत्री पलई 6 वर्ष,सर्वजीत पुत्र बुधराम 6वर्ष,सुभानी पुत्री सहजराम 5 वर्ष,राधेश्याम पुत्र सहजराम 8 वर्ष व जिसके यहां पूजा पाठ का कार्यक्रम उनकी भी एक पुत्री कोमल 9 वर्ष व एक पुत्र दीपक 7 वर्ष सहित 13 बच्चों को गम्भीर हालत में सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। बच्चों के सीएचसी पहुंचते ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल व डाक्टर फहीम आदि डाक्टरों ने तत्काल बच्चों का इलाज शुरू किया जहां बच्चों की हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। 
सीएचसी अधीक्षक ने कहा की स्थित में काफी सुधार हो रहा है।
इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल ने बताया कि सैदपुर गांव के बगल के गांव गोंडियन का पुरवा गांव में मट्ठा पीने से 13 बच्चों को पेटदर्द व पल्टी शुरू हो गई जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है सभी बच्चों की हालत में काफी सुधार हो रहा है बच्चों की स्थित नियंत्रण में है।
सीएमओ पहुंचे सीएचसी रुदौली
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ डाक्टर अजय राजा पहुंचे सीएचसी रुदौली बच्चो का जाना हालचाल और सीएचसीअधीक्षक डाक्टर मदन बर्नवाल से बच्चो के इलाज के लिए बेहतर इलाज करने को कहा 
सीओ रूदौली आशुतोष कुमार मिश्रा को जैसे ही  13 बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली वह तत्काल पहुंचे सीएचसी रूदौली और भर्ती बच्चों का लिया हालचाल और बच्चों को दिया चॉकलेट।
जिसकी भैस का मट्ठा पीने से बच्चे हुए बीमार 
रामविकास ने बताया की भैंस के बच्चा देने के पांच छह दिन बाद आयोजित पूजा पाठ कर सभी बच्चो को मट्ठा पिलाया गया जिसमें सभी बच्चों को पेटदर्द व पल्टी होने लगी जिसमें मेरे भी दो बच्चे बीमार हो गए जिसमें मेरा भी एक लड़का व लड़की शामिल है रामविकास ने बताया कि मट्ठा मैंने भी पिया है लेकिन मुझे कुछ नही हुआ उसने बताया कि जो मट्ठा पीने के लिए बच्चों को दिया गया उसको भी हम एक बोतल में भरकर लाए हैं।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *