Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

निकाय चुनाव को लेकर पोस्टर-बैनर से पटे चौराहे, टिकट के लिए मची होड़

1 min read
Spread the love

अयोध्या। नगर पालिका परिषद रुदौली और नव सृजित नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी दलों में अध्यक्ष पद की कुर्सी हथियाने के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। दावेदारों ने टिकट के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं के आगे-पीछे मंडराना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी आरक्षण की स्थिति साफ नही हुई है, लेकिन दावेदारों के दिन का चैन और रातों की नींदें उड़ी हुई है।
रुदौली नगर पालिका का सीमा विस्तार हुआ तो बढ़े ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी चेयरमैन पद पाने को बेताब हैं। यहां भाजपा से अशोक कसौंधन, शेखर श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, राजेश गुप्ता, रामनेवल लोधी, अनिल लोधी आदि टिकट की लाइन में लगे हैं। सपा से वर्तमान पालिकाध्यक्ष जब्बार अली के नाम पर ही पुन: मुहर लगने के कयास लगाए जा रहे हैं। बसपा और कांग्रेस में कोई खास चेहरा सामने नहीं आया है।
वहीं लगभग 22 हजार की आबादी वाली नगर पंचायत कामाख्या धाम में भी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी फौज है। भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य शीतला प्रसाद शुक्ल, अजय शुक्ला, सैदपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, शेर बहादुर सिंह, आनंद गिरि, प्रवेश पांडेय व विनोद सिंह टिकिट दौड़ में शामिल बताए गए हैं। सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार के मुताबिक पार्टी ने अभी तक किसी भी दावेदार को अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
फिलहाल सैदपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ने खां व अनित शुक्ला और बसपा से जगदीश सिंह के दावेदारी की चर्चा है, जबकि कांग्रेस पार्टी से अभी तक कोई दावेदार नजर नहीं आ रहा है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *