Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर

1 min read
Spread the love

पति-पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल

अयोध्या। पीएनसी कंपनी के डंफर ने खंडासा मोड़ के पास बाइक सवार पति -पत्नी व साली को पीछे से मारा टक्कर, पत्नी और साली की अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में सौ शैया अस्पताल पहुंचाया,हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत थाना कुमारगंज क्षेत्र के कस्बा खंडासा मोड़ के पास खंडासा थाना क्षेत्र के बकचुना गांव निवासी सतीश पुत्र नवमी 25 वर्ष अपनी पत्नी रेखा 25 वर्ष व 3 वर्ष की बेटी आंचल तथा अपनी साली प्रतिमा पुत्री गयादीन 15 वर्ष थाना कुमारगंज क्षेत्र के शिवनाथपुर से अपने घर बकचुना अपनी मोटरसाइकिल यूपी 42 के 3046 से जा रहे थे जैसे ही खंडासा मोड़ के निकट पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार पी एन सी कंपनी के डंफर यूपी 83 बी टी 8528 ने इतना जोरदार टक्कर मारा की बाइक चला रहे सतीश रोड के बाई और गिर गए तथा उनकी पत्नी रेखा व साली प्रतिमा डंपर के चक्के के नीचे आ गई जिससे रेखा के बाएं ओर सिर पर डंफर का चक्का चढ़ते हुए प्रतिमा के दाहिने हाथ व पैर पर चढ़ गया डंपर चालक भागने का प्रयास किया, बाजार वासियों की भीड़ बढ़ता देख डंफर छोड़कर ही भाग निकला।बाजार के लोग घटना का वीडियो और फोटो ही बना रहे थे।
किसी काम से कस्बा कुमारगंज गए सौ शैय्या अस्पताल के कर्मी रवि यादव, विकास जायसवाल, निखिल, धनंजय सिंह व कस्बा के लव कुमार ने मौके पर पहुंचकर तत्काल एंबुलेंस को फोन किया एंबुलेंस समय से नहीं पहुंचने पर उन्होंने प्राइवेट वाहन से तत्काल सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां पर तैनात डॉ अनमोल पाठक ने उपचार करना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के डॉ प्रवीण कुमार बरनवाल, डॉ विकास यादव, डॉ संतोष सिंह ,डॉ दुर्ग विजय इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर घायलों का उपचार करना प्रारंभ कर दिया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए रेखा पत्नी सतीश कुमार प्रतिमा पुत्री गयादीन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। डॉ अनमोल पाठक ने बताया कि सतीश कुमार पुत्र नवमी व 3 वर्ष की बेटी आंचल ठीक है किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल इनका भी उपचार किया गया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना कुमारगंज के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, कांस्टेबल अजय आनंद, मनदीप मौके पर पहुंचकर घटना करने वाले डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की तहरीर पुलिस को अभी घायलों के परिजनों की ओर से नहीं दी गई है, फिलहाल पुलिस डंपर चालक की तलाश करने में जुट गई है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *