दिल्ली के फेमस नागपाल्स स्पेशलिस्ट पनीर के छोले भटूरे का स्वाद अब उठा सकेंगे अयोध्या वासी
1 min readअयोध्या- दिल्ली के फेमस नागपाल्स स्पेशलिस्ट पनीर के छोले भटूरे का स्वाद अब अयोध्या वासी भी उठा सकेंगे। जिसको लेकर आज अयोध्या शहर के अंगूरी बाग स्थित गोकुल रेस्टोरेंट के ठीक सामने दिल्ली का फेमस नागपाल्स रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया जिसका उद्घाटन अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया।वही नागपाल्स रेस्टोरेंट की प्रोपराइटर शालिनी अरोड़ा व रोहित अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर और शाल पहनाकर उनका का भव्य स्वागत किया। इस दौरान रेस्टोरेंट की प्रोपराइटर शालिनी अरोड़ा और रोहित अरोड़ा ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट का उद्घाटन अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया।उनको मै धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।अयोध्या में हमारा यह नागपाल का पहला रेस्टोरेंट खोला गया है।जिसमे दिल्ली के कारीगर यहां पर आए हुए हैं।और उनके द्वारा नागपाल्स के स्पेशलिस्ट पनीर छोले भटूरे बनाए जाएंगे।इस दौरान उन्होंने अयोध्या की जनता से अपील की एक बार हमारे रेस्टोरेंट में आए और नागपाल्स पनीर के छोले भटूरे का टेस्ट ले। वही कहा हमारे हमारे यहां चाइनीस आइटम, साउथ इंडियन और राजमा चावल,पालक पनीर चावल आदि बहुत सारी चीजें यहां मिलेगी।और हमारे यहां होम डिलीवरी स्विगी और जोमैटो पर हमेशा उपलब्ध रहेगी।इस मौके पर नजरबाग गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा महेंद्र सिंह, बीजेपी नेता अमीर चंद जायसवाल, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, शोभित कपूर और इंद्रपाल सिंह,राकेश अरोड़ा नितेश अरोड़ा, अश्वनी अरोड़ा, शुभम अरोड़ा,अंकुश अरोड़ा और अंकित आदि लोग सम्मिलित हुए।
मोहम्मद आलम