महापौर प्रत्याशी शरद पाठक बाबा का समाज के लोगों ने किया स्वागत
1 min readहजारों लोगों ने शरद पाठक बाबा के समर्थन में भरे पोस्टकार्ड
अयोध्या-अयोध्या स्थित बल्लहाता में अंकित गुप्ता की अगुवाई में महापौर प्रत्याशी हिंदुत्ववादी शरद पाठक बाबा को अयोध्या से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए “पोस्टकार्ड अभियान” चलाया जा रहा।वही शरद पाठक बाबा को अयोध्या से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए 21 हजार पोस्ट कार्ड के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की जाएगी।इसी अभियान मे ॐ शिवाय मंदिर के महंत गणेश राय दास और अंकित गुप्ता की अध्यक्षता में बल्लहाता अयोध्या में समर्थन कैंप लगाया गया।महापौर प्रत्याशी शरद पाठक बाबा का समाज के लोगों ने स्वागत किया। इसी के साथ ही वहां पर उपस्थित हजारों लोगों ने शरद पाठक बाबा के समर्थन में पोस्टकार्ड भरे और शरद पाठक बाबा को भाजपा से अयोध्या महापौर प्रत्याशी घोषित करने की अपील की।
मोहम्मद आलम