Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस टोल प्लाजा पर पलटी

1 min read
Spread the love

हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री हुए घायल,तीन की हालत नाजुक

अयोध्या-अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 तहसीनपुर टोल प्लाजा पर एक बस हादसे का शिकार हुई।दिल्ली के आनंद बिहार से चल कर बिहार जा रही डबल डेकर बस ड्राइवर आरटीओ को देख भागने के चक्कर में मंगलवार सुबह रौनाही टोल बूथ के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। बताया जा रहा है कि आरटीओ की चेकिंग को लेकर तेजी से भागने के कारण बस पलट गई।बता दे कि आनंद बिहार से बिहार जारी बस सुबह जिले के रौनाही थाने क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास सुबह करीब छह बजे पहुंची। तभी अचानक टोल प्लाजा के आठ नंबर बूथ पर डिवाइडर तोड़ते हुए पटल गई। हादसा इतना जबदस्त था कि आस-पास के कई गांव तक आवाज गई। यात्रियों की मची चीख पुकार मच गई। आसपास से ग्रामीणों की मदद से टोल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला।हादसे में बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गए। इसमें तीन की हालत नाजुक है। सभी घायलों को रौनाही सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के जवान पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।वहीं टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक महेश तिवारी ने का कहना है कि आरटीओ व सेलटैक्स वाले रोज बूथ से पहले सुबह ही आकर खड़े हो जाते है जो नियम विरुद्ध है। 500 मीटर के दायरे में कोई भी नही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी के चलते हादसा हुआ। रौनाही एसओ ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *