चोरी के समान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार
1 min readचोरी की तीन बाइक,जेवरात,170ग्रा0 मारफीन, तमंचा व कारतूस बरामद
अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रूदौली आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रूदौली पुलिस ने तीन शातिर चोरो को नैपुरा गांव के निकट सड़क के पास से चोरी की गई बाईक व जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चोरों के पास से तीन चोरी की बाईक, जेवरात, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने हेतु अभियान चला रही थी तभी स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित चोरों को नैपुरा गांव के निकट सड़क के पास से उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी शुजागंज, उपनिरीक्षक दृवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी भेलसर, कां, गैरी कस्टन सिंह, रामकिशुन, विक्रम सिंह व ताहिर खान के साथ मौके पर पहुँचकर तीन शातिर चोरों रामचन्द्र पुत्र शिव प्रसाद निवासी राजापुर गोंडा, महेश उर्फ पवन पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर गोंडा, गंगा प्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी कस्तूरी गोंडा को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से चोरी की गई तीन बाइक,(बजाज डिस्कवर,स्पलेंडर प्लस,सुपर स्पलेंडर,) 170 ग्राम मारफीन, एक तमंचा,दो कारतूस,दो अंगूठी व दो कान का बाला पीली धातु,दो जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी मुनरी,मंगल सूत्र,दो अंगूठी, दो कान का झुमका, दो कान टप्स,एक मंगल सूत्र,एक जोड़ी पायल,बरामद किया गया।गिरफ्तार किया गए अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एंव आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मोहम्मद आलम