नवागत सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने संभाला रूदौली का कार्यभार
1 min readबोले सर्किल क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता
अयोध्या।नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने रूदौली का कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले वे जिले में सीओ क्राइम में तैनात थे जहां से उनका स्थानांतरण क्षेत्राधिकारी रूदौली के पद पर हुआ है।
कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगाम,कानून व्यवस्था को सुदृढ़, मजबूत और शांति व्यवस्था कायम रखना और शासन और अपने उच्चाधिकारियों द्दारा जारी दिशा निर्देश उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुआ कहा कि उनकी प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा, पुलिस की क्षेत्र में प्रतिदिन गश्त,शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम करना,अपराधियों पर लगाम लगाना,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहेगी।उन्होंने कहा कि माफियाओं को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा,सभी लोग एक दूसरे के साथ भाई चारे का संदेश देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर रखें। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।सर्किल के थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह शाति व्यवस्था कायम रखने के लिए कार्य करें। पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों की व्यथा को सुनकर उचित कार्यवाही करे और किसी भी प्रकार की हिलाहवाली न बरते। सीओ ने कहा कि अगर किसी को थाना से न्याय नहीं मिलता है तो वह मुझसे आकर कार्यालय में मिलकर अपनी शिकायत को कर सकता है उसकी समस्या को सुनकर उचित कार्यवाही की जाएगी इसके लिए उसे उच्चाधिकारियों के यहां जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मोहम्मद आलम