कलयुगी बहू ने सास को कुल्हाड़ी से मार कर किया लहूलुहान
1 min readबहू से छुड़ाने गई नन्द पर किया हमला
अयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक ही नल पर स्नान करने के लिए आपस मे विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि बहु ने अपनी सास और ननद को कुल्हाड़ी से मार कर लहूलुहान कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जहां सास की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजनों ने बहु के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया है तहरीर मिलते ही पुलिस ने बहु के वखिलाफ किया मुकदमा दर्ज।
यह घटना रूदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम मानपुर का है मानपुर गांव निवासी देवकी प्रसाद पुत्र रामकिशोर यादव की बहू गीता पत्नी वीरेन्द्र तथा बेटी गुड़िया व पत्नी के बीच नल पर नहाने के लेकर आपस मे विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि बहु ने अपनी सास व ननद पर कुल्हाड़ी से हमलाकर दोनो को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई सास और ननद को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।जहां सास की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट की घटना को लेकर परिजनों ने रूदौली कोतवाली में बहु के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया।पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए तहरीर मिलते ही बहु के विरुद्ध धारा 504,323,324,में मुकदमा दर्ज कर लिया है।और घटना की जांच में जुट गई है।
मोहम्मद आलम