आज से शुरू होगा प्यार को पाने व मनाने का इम्तिहान
वैलेंटाइन वीक के तहत आज है रोज-डे
1 min read

अयोध्या। साल का दूसरा महीना फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए खास माना जाता है क्योंकि इस महीने के दूसरे हफ्ते यानी सात फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इसे लव वीक भी कहते हैं। इस सप्ताह से एक खास तरह की परीक्षा शुरू होती है, जिसे हर प्रेमी को अपने प्यार के लिए देना होता है।
इस परीक्षा की तैयारी करते समय कुछ लोग उत्साहित हो जाते हैं तो कुछ लोग थोड़े नर्वस रहते हैं। यानी सात दिनों तक चलने वाले इस प्यार के इम्तिहान के हर पेपर में पास होना जरूरी है। इसी वीक की तैयारियां शहर में भी जोर शोर से चल रही है। मकबरा स्थित फूल विक्रेताओं की दुकानें सज गई हैं। फूल विक्रेता राहुल ने बताया कि पहले दिन रोज-डे रहता है। ऐसे मौके पर लाल गुलाब की मांग अधिक रहती है। राहुल ने बताया कि उनके यहां 35 रुपये से लेकर 70 रुपये तक के गुलाब हैं।
यह है सप्ताह
7 फरवरी-रोज डे
8 फरवरी-प्रपोज डे
9 फरवरी-चॉकलेट डे
10 फरवरी-टैडी डे
11 फरवरी-प्रॉमिड-डे
12 फरवरी-हग-डे
13 फरवरी-किस-डे
14 फरवरी-वैलेंटाइन-डे
आकर्षक लाइट व लाल गुब्बारों से सजे होटल
वैलेंटाइन वीक पर होटल-रेस्त्रां मालिकों की भी चांदी रहती है। इन दिनों यह गुलजार हो जाते हैं। होटलों को आकर्षक लाइटों व लाल गुब्बारों से सजाया गया है। कुछ होटल-रेस्त्रां कपल्स को लंच में डिस्काउंट का ऑफर देने का भी प्लान कर रहे हैं।
मोहम्मद आलम