Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खाद्य विभाग की टीम ने रुदौली में छापेमारी कर 9 जगह लिए नमूने

1 min read
Spread the love

हाजी मंसूर स्वीट व जनता बेकरी में नमूने भरते हुए अधिकारीगण

रूदौली(अयोध्या)।रूदौली तहसील क्षेत्र में होली के त्यौहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर बड़ी छापेमारी कर 9 जगह विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित किए। मुख्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी मानिक चन्द्र के निर्देशन में सुरेश कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में रमेश चन्द्र, नन्द किशोर यादव, अरविन्द प्रजापति व सत्यम भारती खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने भेलसर चौराहा से महेश मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ मिल्क प्रोटीन स्वीट, खोया, बूँदी लड्डू के नमूने लिए। जनता बेकरी भेलसर चौराहे से क्रीम रोल, खारी एवं मक्खन बटर रस्क,उपवन स्वीट्स से छेना मिठाई, हाजी मन्सूर स्वीट्स से पनीर, खोया सहित कई नमूने लिए। संयुक्त टीम की इस बड़ी छापेमारी से मिलावट खोरों में हड़कम्प मच गया। मिलावट खोर अपनी अपनी दुकाने बन्द कर भाग खड़े हुए। इस सम्बन्ध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश पर आगामी होली पर्व को देखते हुएआमजनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलग्ध कराये जाने के लिए सचल दल का गठन किया गया था। जो आज रुदौली में सचल दल की टीम द्वारा लगभग 10 से 11 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और कुल 9 नमूने लिए गए हैं उन्होंने बताया की इसी तरह से आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *