मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
1 min readवार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र का कुशल शिक्षकों द्धारा शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में चौथा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लोक नृत्य बंगाली,पंजाबी व कश्मीरी डांस सहित अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं। वार्षिकोत्सव में बच्चों द्दारा आयोजित विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने की। मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में भाग लेकर लोक नृत्य,बंगाली, पंजाबी व कश्मीरी डांस सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने वाले बच्चों को डाक्टर मोहम्मद शरीफ कुरेशी,अम्बिका प्रसाद यादव, उस्मान अंसारी,डाक्टर पुष्कर यादव ने कक्षा 6 में प्रथम स्थान सयदा बरीरा,7 में सौरभ यादव,8 में शाइस्ता शना,9 में अरीशा फातिमा, 10में रयान आसिफ,11 में अली मक्की व जेबा खान।वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर सौरभ यादव 7,
मोस्ट सेंसियर मजहर खान 5 B,
मोस्ट सपोर्टिव गर्ल जेबा खान 11व राइजिंग
स्टार मेंहदी हसन LKG को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के साथ साथ अपने क्षेत्र समाज एंव देश का नाम रौशन करने को कहा।
उक्त अवसर पर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी,डाइरेक्टर सुरैया अंजुम, मोईन खान, जया, हिना, प्रियंका, अनुराधा, तहरीन, सर्वेश्वरी,श्रद्धा, नाजिया, सरिता, गौरव, गजेंद्र हर्ष, हरीश ,आंचल साक्षी, गुलिस्ता, रिचा शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।उसके अलावा बच्चों के अभिभावक व काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम