मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में फहराया परचम
1 min read
अयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के बच्चों ने शुक्रवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड 2023 की परीक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का नाम रोशन किया है जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना हो रही कि मिलेनियम के बच्चों ने हाई स्कूल की परीक्षा में पहले ही सत्र में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने माता के साथ विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।सीबीएसई बोर्ड द्दारा घोषित परिणाम में मिलेनियम एज्यूकेशन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में परचम लहराया। जिसमे रय्यान आसिफ ने 93.67 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया,हसन जाफर ने 89 % द्धितीय स्थान,आशिका कसौधन ने 88,4 % अंक पाकर तीसरे स्थान,मोहम्मद अज़ीम ने 84,4 %चौथे स्थान और ज़ेबा बख्तियार ने 87,4 % अंक पाकर पांचवा स्थानपाने के साथ विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों ने सम्मानजनक अंक के साथ उत्तीर्ण होकर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का पूरे क्षेत्र में मान बढ़ाया है। बच्चों की इस सफलता पर अभिभावक अधिवक्ता वकार अहमद अपनी पुत्री सहित विद्यालय के बच्चों की शत प्रतिशत सफलता का श्रेय विद्यालय के कुशल टीचरों को देते हुए कहा कि पहले ही स्त्र में टीचरों द्दारा दी गई कुशल शिक्षा से बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है जिससे बच्चों के अभिभावकों को बहुत खुशी है वकार अहमद व अन्य अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी में मिष्ठान वितरण कर किया।विद्यालय के संस्थापक डाक्टर आरएच अंसारी ने पहले स्त्र में 2023 की सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत कामयाबी हासिल करने पर मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी के संस्थापक डाक्टर आर एच अंसारी ने सभी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर समस्त विद्यालय के टीचर व विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
मोहम्मद आलम