साइकिल सवार को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में घुसी कार दोनो की मौत
1 min readअयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर गांव के यदुवंशी ढाबा के निकट रविवार को सुबह लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही क्रेटा कार ने आगे जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक में पीछे जा घुसी टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
और कार चालक कार में बुरी तरह से फंस गया।लोगो ने घटना की सूचना भेलसर चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे चालक युवक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सवार व घायल साइकिल सवार को 108 एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डाक्टरों ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे क्रेता कार संख्या एमएच 20 ई वाई 8170 जो लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही थी कार चालक ने साईकिल सवार रघुनाथ पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम फेल्स फेलसंडा को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए उसके बाद कार चालक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसमें कार चालक साबिर अब्बास चौधरी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र बुरी तरह से घायल हो गया। गम्भीर रूप से दोनो घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जिसमें साइकिल सवार रघुनाथ पुत्र लालता प्रसाद 78 वर्ष ग्राम फेल्संडा निवासी व कार चालक की पहचान साबिर अब्बास चौधरी पुत्र अब्बास चैधरी 41वर्ष ब्लाक नम्बर बी/26 एन ,4 सिडको बेकर्स सिडको औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हो गई उन्होंने बताया कि कार चालक कार में अकेला ही था जो स्वयं कार चला रहा था।
मोहम्मद आलम