Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

भेलसर गांव में नहीं बदला गया कई दिनों से जला ट्रांसफार्मर उपभोक्ता परेशान ग्रामीणों में आक्रोष

1 min read
Spread the love

खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने के मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे विधुत कर्मचारी

रूदौली/अयोध्या।रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर में विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं बदला जा सका खराब ट्रांसफार्मर लोग उमस भरी भीषण गर्मी में रहने को मजबूर।विधुत वितरण खण्ड रुदौली के कर्मचारी उड़ा रहे मुख्यमंत्री के खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने के आदेश की धज्जियां मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर।ग्राम पंचायत भेलसर के ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम ने बताया कि ग्राम पंचायत भेलसर में 10KVA का ट्रांसफार्मर गांव के पूरब लगा हुआ था जो 21 जून 23 की शाम लगभग आठ बजे जल गया जो आज कई दिन बीत जाने के बाद भी बदला नहीं जा सका जिसकी शिकायत रूदौली विधुत वितरण खण्ड रूदौली में की गई और जेई को मोबाइल फोन द्दारा सूचना दी जा चुकी लेकिन ट्रान्सफार्मर आज तक बदला नही गया।ग्राम प्रधान ने बताया कि इस समय हो रही तेज बारिश व पड़ रही भीषण गर्मी से विधुत विभाग के कर्मचारियों द्दारा ट्रांसफार्मर न बदले जाने के कारण गांव के लगभग 40 से ज्यादा उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोष बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं द्दारा विधुत विभाग के अधिकारियों से की गई ट्रांसफार्मर बदलने की शिकायत का कोई असर विधुत कर्मचारियों पर नहीं पड़ा।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का सख्त निर्देश है की भीषण गर्मी को देखते हुए जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब हो उसे तत्काल बदले जाने का है सख्त निर्देश है।लेकिन विधुत विभाग रुदौली के कर्मचारियों द्दारा कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला जा सका जिससे गांव के 40 से अधिक उपभोक्ताओं को रात के अंधेरे में बिना लाइट व पंखे के हो रही तेज बारिश भीषण उमस भरी गर्मी में अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *