रूदौली अमानीगंज मार्ग गड्ढों में तब्दील सरकार के गड्ढा मुक्त फ़रमान की उड़ रही धज्जियां
1 min readरुदौली वासियों ने जिलाधिकारी से शीघ्र ही जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की
रूदौली/अयोध्या।सरकार गड्ढा मुक्त सड़क के बड़े बड़े दावे करती है लेकिन रूदौली तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों की दर्जनों सड़को की हालत जजर्र होकर गड्ढो में तब्दील हो चुकी जिससे आए दिन लोग गड्ढो की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन व सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंख पर पट्टी बांधे हुए है जिनको इन सड़कों की दयनीय हालत नहीं दिखाई दे रही है जिसमें सबसे दयनीय हालत रुदौली से अमानीगंज जाने वाले मार्ग की है जहां गड्ढों के अलावा सड़क नहीं दिखाई दे रही है सड़क बड़े बड़े गड्ढे है जिनमे बारिश का पानी भरा होने के कारण सड़क ही नहीं दिखाई दे रही है जिसपर राहगीरों का चलना खतरे दे खाली नहीं न जाने कितने राहगीर रूदौली अमानीगंज मार्ग पर गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।यही अधिकारी प्रदेश की योगी सरकार के गड्ढा मुक्त फरमान की धज्जियां उड़ाकर सड़कों की मरम्मत न कराकर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं विकास खण्ड मवई क्षेत्र के उमापुर दुल्लापुर मार्ग से जुड़ा हुआ संडवा रजनपुर संपर्क मार्ग है जो दर्जनों गांवों को जोड़ता है लेकिन आज यह संपर्क मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।कहा यूं जाए कि आज यह संपर्क मार्ग गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे है तो कुछ आश्चर्य नहीं होगा।इसके बाद भी जिम्मेदार आम जन मानस की इस समस्या से अंजान बने हुए हैं।
ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम सडवा से रजनपुर को जाने वाले संपर्क मार्ग व रुदौली अमानी गंज मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है।इस सड़क पर चलना लोगों के लिए बड़ा ही कष्ट दायक है इस खराब सड़क को देखकर बहुत से लोग करीब दो से ढाई किलो मीटर का लंबा रास्ता तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।कई वर्षो से इस सड़क पर मरम्मत का कार्य लोनिवि द्वारा नही कराया गया जिससे यह सड़क बदहाली पर रो रही है।इस सड़क पर निकलने वालो के लिए हमेशा जान जोखिम पर बनी रहती है।लेकिन जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली।सडवा से रजनपुर मार्ग तालगांव,रजनपुर,बडेला,सुख नंदन पुरवा,सडवा आदि दर्जनों गांवों को जोड़ता है।लेकिन आज सभी इस मार्ग से निकलने के लिए मजबूर है।सड़क पर गड्ढों की संख्या इतनी है कि उसके बीच से निकलने में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती हैं।रुदौली नगर व क्षेत्र वासियों का कहना है कि काफी समय से इस सड़क की मरम्मत का कार्य नही कराया गया जिससे आज यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी महोदय से माननीय मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के फ़रमान पर संबंधित विभाग को शीघ्र ही जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
मोहम्मद आलम