साहब देखिए क्या हाल है पीएम सड़क का, उच्च स्तरीय जांच करवा दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
1 min readअयोध्या। एक माह पूर्व निर्मित मसौधा ब्लॉक की रायबरेली व लखनऊ हाईवे को जोड़ने वाली 9 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री सड़क योजना की बदहाली का मामला राष्ट्रीय लोक दल ने जिलाधिकारी के समक्ष उठाया है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उच्चस्तरीय दक्षता प्राप्त तकनीकी समिति से नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क की स्थलीय भौतिक जांच एवं सत्यापन करवा दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की मांग की है।
पार्टी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकासखण्ड मसौधा में राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली मुख्य मार्ग से मोकलपुर, गौहनियां, मानापुर, रायपुर से होते हुए कोटसराय ओवरविज पुल के पास लखनऊ हाईवे को जोड़ने वाली लगभग 9 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की ओर से कराया गया था।
निर्माण का ठेका इटावा जनपद निवासी ठेकेदार को दिया गया था। चंद दिनों में इस पीएम सड़क पर गिट्टी उखड़ने लगी है और मानक और गुणवत्ता को दरकिनार कर बनी सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हो रही है। स्पष्ट है कि सड़क के निमार्ण में व्यापक स्तर पर अनियमत्ता व भ्रष्टाचार किया गया है।
ऐसे में निर्माण कार्य का उच्चस्तरीय दक्षता प्राप्त तकनीकी समिति, लेखा परीक्षक विभाग से स्थलीय जांच एवं भौतिक सत्यापन किया जाए तथा अनियमितता व भ्रष्टाचार में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष बलराम यादव, रामशंकर वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, सुरजीत, भवानी प्रसाद रावत आदि शामिल रहे।
मोहम्मद आलम