Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खबर टाइम्स टुडे//लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की बड़ रही है मुश्किले आज छोड़े गया पानी देखने के लिए यहां क्लिक करें

1 min read
Spread the love

फर्रुखाबाद बाढ़ ब्रेकिंग

फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान के पास 37.05 पर

लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की बड़ रही है मुश्किले

बदायू बरेली को जोड़ने बाले हाइवे पर भी 2 से 3 फ़ीट तक चल रहा पानी

बाढ़ से 50 से अधिक गांव प्रभावित, कई स्कूल भी बंद

एक दर्जन से अधिक गांव का मुख्या मार्ग से संपर्क कटा

गंगा की बाढ़ से गांव सुंदरपुर, कछुआ गाढ़ा, सवितापुर, राजाराम की मडैया, नगला दुर्गू, सैदापुर, करनपुर घाट, कुड़री सारंगपुर, फुलहा, जटपुरा, कहिलियाई, मंझा, तीसराम की मढ़ैया, जमापुर, गैटियां, आशा की मडैया, कंचनपुर, उदयपुर, जगतपुर, रामपुर, सबलपुर, कुबेरपुर, रतनपुर, नगरिया जवाहर, बमियारी, बरुआ, अमीराबाद, जोगरपुर, कुसुमापुर, कुतुलूपुर, अंबरपुर भाऊपुर चौरासी गांव में पानी भर गया है। इससे ग्रामीणों के आने-जाने में दिक्कतें बढ़ गई हैं

आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 213749 क्यूसेक छोड़ा गया पानी

बिजनौर बांध से 139743 क्यूसेक हरिद्वार बांध से 136344 क्यूसेक छोड़ा गया पानी

गंगा नदी खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर नीचे पंहुचा

गंगा नदी और रामगंगा का खतरे का निशान है 137.10 पर

रामगंगा में -67210 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी

रामगंगा का जलस्तर 135.80 पर पंहुचा

गंगा नदी और रामगंगा का चेतावनी निशान है 136.60 पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *