शमसाबाद_ ढाई गांव जाने वाले मुख्यमार्ग पर चौराहार गांव के सामने रोड पर करीब तीन-तीन फीट पानी बह रहा
1 min readफर्रुखाबाद बाढ़ ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान37.10 पर
फर्रुखाबाद के बाढ़ क्षेत्र में पहुंची पीएसी
पीएसी फ्लड कंपनी 12A बटालियन के 26 जवान व् चार मोटर वोट ने सभाला मोर्चा
लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की बड़ रही है मुश्किले
बदायू बरेली को जोड़ने बाले हाइवे पर भी 4 फ़ीट तक चल रहा पानी
जरियनपुर-शाहजहांपुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर चौराहार गांव के सामने रोड पर करीब तीन-तीन फीट पानी बह रहा
बाढ़ से 100 से अधिक गांव प्रभावित, कई स्कूल भी बंद
2 दर्जन से अधिक गांव का मुख्या मार्ग से संपर्क कटा
गांव कमथरी, अचानकपुर, कटरी तौफीक, पलानी दक्षिण, गुटेटी दक्षिण, अजीजाबाद नगरिया, दिलावरगंज पानी से घिरे
कटरी तौफीक और रूपपुर मंगलपुर मार्ग टूटने से आवागमन बंद स्कूल भी बंद
आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 209501 क्यूसेक छोड़ा गया पानी
बिजनौर बांध से 90837 क्यूसेक हरिद्वार बांध से 104263 क्यूसेक छोड़ा गया पानी
गंगा नदी और रामगंगा का खतरे का निशान है 137.10 पर
रामगंगा में -12100 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी
रामगंगा का जलस्तर 135.70 पर पंहुचा
गंगा नदी और रामगंगा का चेतावनी निशान है 136.60 पर