एसपी ग्रामीण ने सीओ कोतवाल के साथ किया भेलसर चौराहा पर पैदल गश्त
1 min readअयोध्या।क्षेत्राधिकारी कार्यालय रूदौली से सीओ ,कोतवाल के साथ शुक्रवार की शाम को एसपी ग्रामीण अतुलकुमार सोनकर ने भेलसर चैराहा पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया और शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्ध बनाएं रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा।एसपी ग्रामीण ने पुलिस बल के साथ भेलसर चौराहा पर ओवर ब्रिज के नीचे से भेलसर शुजागंज मार्ग तक होते हुए पैदल गश्त किया।गश्त के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों को घर से निकलते ही हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने को कहा और विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालकों रोककर उन्हें अपने साइड से वाहन चलाने का सख्ती से निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई और साथ ही दुकानदारों से आह्वान किया गया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अराजक तत्व दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सीओ ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही जा रही मोहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त चल रहे पवित्र मोहर्रम पर्व को लेकर सर्किल के सभी थानों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही ताकि अराजकतत्वों पर समय से शिकंजा कसा जा सके।उक्त अवसर पर एसपी ग्रामीण अतुलकुमार सोनककर, क्षेत्राधिकारी रुदौली सतेन्द्र भूषण तिवारी ,कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह,भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्धिवेदी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
मोहम्मद आलम