ससुराल आये युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
1 min readअयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के ओहरामऊ गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।शनिवार की सुबह उसका शव बाग में आम के पेड़ से गमछे से लटकता बरामद हुआ।सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतरवा कर मामले की छानबीन की।
थाना कुमारगंज के ग्राम रहमानी गंज निवासी राम मनोहर रावत 30पुत्र राम भवन रावत शुक्रवार को मवई थाना क्षेत्र के ग्राम ओहरामऊ में अपनी ससुराल आया था।मृतक के ससुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे उसका शव गांव के जवाहर डोम की बाग में आम की डाल में लाल गमछे से लटकता पाया गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक राम मनोहर रावत की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व ग्राम ओहरामऊ के राम सजीवन रावत की पुत्री प्रिया रावत से हुआ था। जिनके संसर्ग से 1 पुत्र रवि 4 वर्ष है। मौके पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक गुलाम रसूल, कांस्टेबल अनूप कुमार चौधरी,आशिक अली,रामाश्रय यादव,जितेंद्र यादव मौजूद है।इस बाबत थानाध्यक्ष मवई ओमप्रकाश ने बताया की पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मोहम्मद आलम