लंबे समय से रोजगार कर रहे दुकानदारों को हटाया जा रहा है,जिसको लेकर निषाद समाज के पटरी के दुकानदारों में खासा आक्रोश
1 min readअयोध्या-अयोध्या के गुप्तार घाट के सुंदरीकरण के दौरान लंबे समय से रोजगार कर रहे दुकानदारों को हटाया जा रहा है।जिसको लेकर निषाद समाज के पटरी के दुकानदारों में खासा आक्रोश है।निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद व दुकानदार बाबू निषाद के साथ दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर मीडिया के जरिए अपनी बात रखी।इस दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए है कि अयोध्या विधायक ने दुकानदारों से वादा किया था कि उनको उजाड़ने से पहले कहीं बसाया जाएगा, लेकिन अब उनको यहां से हटाया जा रहा है।निषाद समाज का कहना है कि हम लोग नदी के किनारे रहते हैं जब भी डूबता है तो हम ही लोग उनको बचाते हैं। इसलिए हमको घाट के किनारे कहीं ना कहीं बसाया जाए, जिससे हमारे समाज का रोजगार भी बचा रहे और वक़्त बे वक़्त लोगों की मदद भी कर सकें।वही कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।इस दौरान निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने पटरी के दुकानदारों को लेकर कहां कि हमने पहले भी कमिश्नर से वार्ता करके अवगत कराया था उन्होंने टीन शेड में दुकान लगवाने का आश्वासन दिया है। एक बार फिर से निषाद समाज दुकानदारों के साथ कमिश्नर से मिलकर एक लिखित ज्ञापन देंगे।बता दें कि गुप्तार घाट पर बनाई गई दुकानों की नीलामी हुई जिसमें ज्यादा कीमत को लेकर स्थानीय निषाद समाज के लोग दुकाने नहीं खरीद सके।
मोहम्मद आलम