मंदिर पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व निर्माण समाग्री हटवाने को लेकर ने जिला प्रशासन से मांग
1 min readअयोध्या-अयोध्या के वशिष्ठ कुंड टेढ़ी बाजार स्थित विशिष्ठ शिव मंदिर पर हो रहे कुछ अराजक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण कार्य को रोकने व निर्माण समाग्री हटवाने के मामले को लेकर प्रार्थिनी डेजी श्रीवास्तव के अधिवक्ता कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव व अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा कि विशिष्ठ शिव मंदिर (शिव मंडप) रहा है जो कि दर्ज कागजात है उस पर कुछ लोग जबरदस्ती निर्माण कार्य कर रहे है। मना करने पर बताते है कि नजूल विभाग ने दिया है उनके पास नजूल से संम्बन्धित कोई पत्र व कागजात नहीं है। नजूल विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों से मिलने पर उन्होने बताया कि नजूल विभाग द्वारा किसी को कोई जमीन नहीं दी गयी है। विशिष्ठ शिव मंदिर (शिव मंडप) नजूल विभाग के कागजात में दर्ज है। जिसका मुकदमा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद पीठ लखनऊ में विचाराधीन है।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह से दिन रात काम चल रहा है।लेकिन कोई कार्यवाही किसी अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है केवल प्रार्थी को अश्वासन देकर जिलाधिकारी/एडी०एम० नजूल अपना पल्ला झाड़ रहे है।लगभग एक सप्ताह से पैरवी कर रही है। अभी तक कोई कार्यवाही किसी स्तर पर नहीं हुई है।औऱ अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रुकवाने तथा उनके निर्माण साम्रागी जो कि प्लाट पर उपलब्ध हो उसे वहां से हटवाने मांग की है।वही अयोध्या जिलाधिकारी, एसएसपी थाना राम जन्मभूमि को शिकायती पत्र दिया गया। एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई।
मोहम्मद आलम