मदरसा एहले सुन्नत रज़ाए मुस्तफा में मौलाना ने किया पौधा रोपड़
1 min readपौधा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: मौलाना इदरीस
अयोध्या।मदरसा एहले सुन्नत रज़ाए मुस्तफा सीवार के प्रांगण में शनिवार को मौलाना मोहम्मद इदरीस रज़ा खान ने पौधा लगाया गया और पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया।
मौलाना मोहम्मद इदरीस रज़ा खान ने मदरसे में मदरसे में पौधा लगाने के बाद कहा कि हम सभी लोगों का दावित्य बनता है कि हरियाली कायम रखने के लिए हम सभी लोग कम से कम दस पौधे लगा कर हरियाली पर ज़ोर दे ताकि धरती से हरियाली न कम होने पाए पौधा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।हज़रत मौलाना इदरीस रज़ा खान ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी का दावितव बनता है कि कम से कम सभी लोग दस दस पौधे लगाने में अपना अपना सहयोग दे।उक्त अवसर पर मदरसा एहले सुन्नत रज़ाए मुस्तफा सीवार मौलाना इदरीस रज़ा खान सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम