आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन
1 min readअयोध्या।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर की घटना को लेकर शहर के गाँधी पार्क में प्रदर्शन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की।हालाकि प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने जा रहे कार्यकर्ताओं से पुलिस ने पुतला छीन लिया।वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं.
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए l राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए l महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।इस मौके पर अयोध्या विधानसभा प्रभारी शुभम श्रीवास्तव,मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी हर्षवर्धन कोरी,जिला महासचिव सुनील मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सूरज प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा,मीडिया प्रभारी विवेक वर्मा,यू के द्विवेदी ,गायत्री मिश्रा, गुड़िया राईन, मोहित महराज, नीलेश चतुर्वेदी,राम अवध जायसवार,कृष्ण नाथ यादव,खुश चंद्र लाल यादव, विनोद रावत,अशोक गौड़, विनय वर्मा,स्वर्णिम वर्मा,रामजी वर्मा,लष्मी चंद्र गुप्ता,संतोष कोरी,प्रहलाद शर्मा,सुभाष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम