समाजवादी पार्टी ने मणिपुर घटना को बताया शर्मनाक, निकाला कैंडल मार्च
1 min read
अयोध्या। मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर समाजवादी पार्टी महिला महानगर इकाई की ओर से शनिवार देर शाम नगर में कैंडल मार्च निकाला गया।
महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में नगर के शाहजहांपुर मोहल्ले से लेकर बेनीगंज चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया गया। महानगर अध्यक्ष ने कहा मणिपुर की घटना समाज में बहुत बड़ा धब्बा है। वहां पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके पूरी भीड़ के साथ जगह-जगह घुमाया जाता रहा और व रहम की भीख मांगती रही। उनको रोकने वाला कोई नहीं था।
इकाई की महिलाओं ने एक स्वर में इसकी निंदा करते हुए मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाते हुए सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग की। प्रवक्ता राकेश यादव ने कहा पढ़े लिखे समाज में ऐसा घृणित कार्य करने वाला व्यक्ति समाज के लिए राक्षस के समान है। कैंडल मार्च में साकेत नगर पार्षद कौसर परवीन, नूर गुलाम, नीतू, तमन्ना, साबिया, नूर कुलसुम, गीता देवी, अन्नपूर्णा, रेशमा बानों, राजिया, अनीशा, रामादेवी, साबिया आदि मौजूद रहीं।
मोहम्मद आलम